कोरोना वायरस से खौफ के इस माहौल में एक अच्छी ख़बर है। जो कोरोना वायरस अब तक लाइलाज है उसका जल्द ही इलाज संभव होने की उम्मीद है। दावा किया गया है कि वायरस होने के बाद की दवाइयों पर तो काम चल ही रहा है, इसके साथ ही वायरस लगने से पहले लगाए जाने वाले इस टीके का मानव पर ट्रायल शुरू हो गया है। अमेरिकी अधिकारियों ने यह दावा किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने इस प्रयास की प्रशंसा की है।
कोरोना वायरस पर टीके का ट्रायल शुरू करने का दावा, जानें कब मिलेगा लोगों को
- दुनिया
- |
- 17 Mar, 2020
जो कोरोना वायरस अब तक लाइलाज है उसका जल्द ही इलाज संभव होने की उम्मीद है। वायरस होने के बाद की दवाइयों पर तो काम चल ही रहा है इसके साथ ही वायरस लगने से पहले लगाया जाने वाले टीका का मानव पर ट्रायल शुरू हो गया है।
