loader

नागरिकता क़ानून वैध, अदालत में नहीं दी जा सकती चुनौती: केंद्र 

नागरिकता संशोधन क़ानून (सीएए) को लेकर देश भर में विरोध झेल रही केंद्र सरकार अपना हठयोग छोड़ने के लिये तैयार नहीं है। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि अदालत में इस क़ानून को चुनौती नहीं दी जा सकती। यह स्थिति तब है जब कई राज्यों में इस क़ानून के ख़िलाफ़ प्रस्ताव पास हो चुका है और कुछ राज्यों ने इस क़ानून को सुप्रीम कोर्ट में भी चुनौती दी है।
सीएए के जोरदार विरोध से घबराई केंद्र सरकार को संसद में कहना पड़ा है कि अभी तक नेशनल रजिस्टर ऑफ़ सिटीजंस को लेकर कोई फ़ैसला नहीं हुआ है और नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (एनपीआर) के लिए किसी को कोई कागज़ दिखाने की ज़रूरत नहीं होगी और न ही किसी को संदिग्ध यानी डाउटफ़ुल यानी ‘डी’ श्रेणी में रखा जाएगा। जबकि पहले गृह मंत्री अमित शाह क़्रोनोलॉजी समझाते हुए कह चुके हैं कि सीएए के बाद एनआरसी और फिर एनपीआर आएगा। 
ताज़ा ख़बरें

मंगलवार को केंद्र सरकार ने अदालत में दायर हलफ़नामे में कहा है कि यह क़ानून पूरी तरह वैध और संवैधानिक है। सरकार ने कहा, ‘सीएए संसद की संप्रभु शक्ति से संबंधित मामला है और अदालत में इस पर सवाल नहीं उठाये जा सकते। केवल संसद को ही नागरिकता पर क़ानून बनाने का अधिकार है।’

हलफ़नामे में केंद्र सरकार ने नागरिकता क़ानून का पूरी तरह बचाव किया है। केंद्र ने कहा है, ‘सीएए किसी भी नागरिक के अधिकारों को नुक़सान नहीं पहुंचाता। यह लोगों के वैधानिक, लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष अधिकारों को प्रभावित नहीं करता।’ सरकार ने हलफ़नामे में कहा, ‘यह क़ानून नागरिकता देने वाला है और यह किसी की नागरिकता नहीं छीनता। सीएए का किसी भी भारतीय नागरिक से कोई संबंध नहीं है।’ 

सरकार ने कहा है कि सीएए के विरोध में दायर याचिकाएं इस बात को साबित नहीं कर पातीं कि यह क़ानून देश के अल्पसंख्यकों के साथ कैसे भेदभाव करता है।

नागरिकता क़ानून के मुताबिक़, तीन पड़ोसी देशों बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान में धार्मिक रूप से प्रताड़ित अल्पसंख्यकों जिनमें हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, ईसाई आदि शामिल हैं, उन्हें भारत की नागरिकता दी जाएगी। इस क़ानून के विरोध में कई संगठनों द्वारा सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं दायर की गई हैं। इन याचिकाओं में कहा गया है कि यह क़ानून भारत के संविधान के बुनियादी ढांचे का उल्लंघन करता है। 

देश से और ख़बरें

उत्तर प्रदेश में नागरिकता क़ानून के विरोध में हुए प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा में सार्वजनिक संपत्ति को हुए नुक़सान की वसूली वाले होर्डिंग्स लगाने को लेकर राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार की ख़ासी किरकिरी हो चुकी है। हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद अभी तक सरकार ने इन होर्डिंग्स को नहीं हटाया है। इसके उलट योगी सरकार रिकवरी ऑफ़ पब्लिक एंड प्राइवेट प्रॉपर्टी 2020 अध्यादेश लाई है। इस अध्यादेश के मुताबिक़, अब किसी धरना-प्रदर्शन या आंदोलन में सरकारी या निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जाएगा तो उसकी क्षतिपूर्ति ऐसा करने वालों से ही की जाएगी। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें