फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स यानी एफ़एटीएफ़ ने शुक्रवार को पाकिस्तान को अपनी 'ग्रे लिस्ट' से हटाने की घोषणा की है। एफ़एटीएफ़ एक आतंकी वित्तपोषण और मनी लॉन्ड्रिंग पर वैश्विक निगरानी करने वाली संस्था है।
एफ़एटीएफ़ की ग्रे सूची से 4 साल बाद हटा पाकिस्तान
- दुनिया
- |
- 21 Oct, 2022
क्या पाकिस्तान ने आतंकवादियों और उनसे जुड़े संगठनों को फंडिंग किए जाने के मामले में कड़ी कार्रवाई की है? आख़िर एफ़एटीएफ़ ने किस आधार पर पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट से हटाया?

एक बयान में एफ़एटीएफ़ ने पाकिस्तान की एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग कार्रवाई में सुधार और वित्तीय आतंकवाद का मुक़ाबला करने की प्रगति का स्वागत किया है। इसके साथ ही इसने कहा है कि पाकिस्तान ने तकनीक़ी खामियों को भी दूर किया है।