बांग्लादेश के पीएम पद से इस्तीफ़ा देने और देश छोड़ने के बाद शेख हसीना ने पहली बार बयान जारी किया है। हसीना ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद से उन्हें हटाने के पीछे की ताक़तों और हिंसा करने वालों पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने लाखों शहीदों के खून का अपमान किया है, मैं देशवासियों से न्याय चाहती हूं।
तख्तापलट के बाद हसीना का पहला बयान- मैं देशवासियों से न्याय चाहती हूँ
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
बांग्लादेश में पहले नौकरियों में आरक्षण को लेकर शुरू हुए विरोध प्रदर्शन और फिर शेख हसीना के इस्तीफ़े की मांग को लेकर बड़े पैमाने पर हुए आंदोलन के बीच शेख हसीना देश छोड़कर भाग गई थीं। जानिए, उन्होंने अब क्या कहा है।

शेख हसीना ने मांग की है कि देश में दंगाइयों को दंडित किया जाए। उन्होंने अपने पिता शेख मुजीबुर रहमान की प्रतिमा को नुकसान पहुँचाने के लिए भी न्याय की मांग की है, जो बांग्लादेश के संस्थापक भी थे। शेख हसीना ने अपने बेटे साजिब वाजेद के एक्स एकाउंट पर बांग्ला भाषा में बयान जारी किया है। इसमें उन्होंने अवामी लीग के खिलाफ तख्तापलट को अपने पिता, बांग्लादेश के संस्थापक राष्ट्रपति बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान और देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले कई शहीदों का घोर अपमान बताया।