कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का सामना कर रहे यूरोप के अब कई प्रमुख देशों ने एस्ट्राज़ेनेका की वैक्सीन को फिर से शुरू करने की बात कही है। इन देशों का यह फ़ैसला तब आया है जब यूरोपीय मेडिसीन एजेंसी यानी ईएमए ने जोर देकर कहा है कि एस्ट्राज़ेनेका की वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित व प्रभावी है और इससे ब्लड क्लॉटिंग यानी ख़ून जमने का कोई ख़तरा नहीं है। ईएमए की यह सफ़ाई फिर से इसलिए आई क्योंकि एक के बाद एक यूरोपीय देशों ने यह कहते हुए एस्ट्राज़ेनेका पर तात्कालिक रोक लगानी शुरू कर दी थी कि इससे ख़ून जमने की शिकायतें मिल रही हैं।
कोरोना संकट से जूझते यूरोपीय देश एस्ट्राज़ेनेका वैक्सीन लगाने को तैयार
- दुनिया
- |
- 19 Mar, 2021
कोरोना संक्रमण के तीसरी लहर का सामना कर रहे यूरोप के अब कई प्रमुख देशों ने एस्ट्राज़ेनेका की वैक्सीन को फिर से शुरू करने की बात कही है। इन देशों का यह फ़ैसला तब आया है जब ईएमए ने कहा है कि एस्ट्राज़ेनेका की वैक्सीन सुरक्षित है।

ईएमए की घोषणा के बाद जर्मनी, फ्रांस, स्पेन, इटली, नीदरलैंड, पुर्तगाल, लिथुआनिया, लातविया, स्लोवेनिया और बुल्गारिया सहित यूरोपीय देशों के एक समूह ने कहा कि वे जल्द ही टीकाकरण फिर से शुरू करेंगे। हालाँकि, नॉर्वे और स्वीडन अभी इसके लिए तैयार नहीं हैं।