1947 में भारत से ही टूटकर बने पड़ोसी देश पाकिस्तान के साथ हमारे रिश्ते बेहतर हों, इसके लिए बीते 70 साल में कई दफ़ा कोशिशें हुई हैं। कई बार ये कोशिशें परवान भी चढ़ीं तो कई बार दोनों मुल्कों के दरमियान रिश्ते बेहद ख़राब भी हुए। 1999 में अटल बिहारी वाजपेयी जब बस में बैठकर लाहौर गए तो यह दोनों देशों के बीच रिश्ते सुधारने की एक पहल थी लेकिन कारगिल के वाकये ने फिर से तनाव को जिंदा कर दिया था।