दक्षिण-पश्चिमी सऊदी अरब में स्थित आभा एयरपोर्ट पर मंगलवार को ड्रोन हमला हुआ है। इसमें 8 लोग घायल हो गए हैं और एक विमान को भी नुक़सान पहुंचा है। स्थानीय मीडिया के हवाले से यह जानकारी आई है। आभा एयरपोर्ट पर पिछले 24 घंटे में यह दूसरा ड्रोन हमला है। अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी भी संगठन ने नहीं ली है।