ईरान के आला जनरल क़ासिम सुलेमानी की ड्रोन हमले में पिछले सप्ताह अमेरिका द्वारा की गई हत्या के बाद अमेरिकी राजनीति में घमासान छिड़ गया है। अमेरिकी राजनीतिक हलकों में कहा जा रहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरानी जनरल को मरवा कर अमेरिका को और असुरक्षित बना दिया है। अमेरिकी जन प्रतिनिधि सभा की डेमोक्रेटिक नेता नैंसी पेलोसी ने ईरान के ख़िलाफ़ अमेरिकी कार्रवाई की घोर निंदा की है। ग़ौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के ख़िलाफ़ इन दिनों महाभियोग की कार्रवाई चल रही है और इसमें नैंसी पेलोसी की अहम भूमिका बतायी जा रही है।
ट्रंप की सनक से दुनिया में बर्बादी आएगी; अमेरिकी राजनीति में घमासान क्यों?
- दुनिया
- |
- |
- 29 Mar, 2025

अमेरिकी राष्ट्रपति के विवेक पर सवाल उठाए जाने लगे हैं। पूछा जा रहा है कि क्या अमेरिकी राष्ट्रपति के सनकीपन की वजह से दुनिया में बर्बादी का एक और मंजर देखने को मिलेगा?
अमेरिकी राष्ट्रपति के विवेक पर सवाल उठाए जाने लगे हैं। पूछा जा रहा है कि क्या अमेरिकी राष्ट्रपति के सनकीपन की वजह से दुनिया में बर्बादी का एक और मंजर देखने को मिलेगा? इसीलिए अमेरिकी राजनीतिज्ञ राष्ट्रपति ट्रंप को 1973 के वार पावर्स एक्ट की ओर ध्यान दिला रहे हैं जिसमें अमेरिकी कांग्रेस को अधिकार दिया गया है कि वह अपने विवेक से युद्ध छेड़ने के राष्ट्रपति ट्रम्प के अधिकारों पर लगाम लगा सकेगी। राष्ट्रपति ट्रम्प ने ईरान के साथ नये शांति समझौता के लिए यूरोप और चीन से जो निवेदन किया उसे इन देशों ने भी नकार दिया। साफ़ है कि ईरान के ख़िलाफ़ युद्ध का उन्माद पैदा करने की कोशिशों की वजह से राष्ट्रपति ट्रम्प घरेलू और विश्व स्तर पर अलग-थलग पड़ गए हैं।