ईरान के आला जनरल कासिम सुलेमानी को ड्रोन-मिसाइल हमले में मार गिराने के तीन दिनों बाद ईरान ने अपनी जनता से किये गए वादे के अनुरूप इराक़ में अमेरिकी सैन्य अड्डों पर हमला कर अमेरिका को उकसाने की कोशिश की। लेकिन राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने बुधवार रात को सदबुद्धि दिखाते हुए जो संयम भरा बयान दिया है, उससे न केवल भारत और खाड़ी के मुल्कों में राहत की सांस ली जाएगी, बल्कि पूरी दुनिया राहत महसूस करेगी।
बुद्धिमानी दिखाई ट्रंप ने, टल गया अमेरिका-ईरान युद्ध
- दुनिया
- |
- 9 Jan, 2020
डोनल्ड ट्रंप ने ईरान पर हमला नहीं कर परिपक्वता दिखाई है और उससे खाड़ी संकट फिलहाल टल गया है।
