यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने कहा है कि उनके देश की पहली योजना इस संकट को कूटनीतिक ढंग से हल करने की है। जबकि जो दूसरी योजना है उसके तहत उनका देश अपनी जमीन के हर इंच, हर शहर और हर गांव के लिए लड़ाई लड़ेगा।
अपनी जमीन के हर इंच की लड़ाई लड़ेंगे: यूक्रेन
- दुनिया
- |
- 23 Feb, 2022
रूस के लुहान्स्क और दोनेत्स्क को मान्यता देने के बाद यह संकट काफी बड़ा हो गया है। रूस पर तमाम तरह के प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं हालांकि अमेरिका ने कहा है कि इस मामले में कूटनीतिक दरवाजे अभी भी खुले हुए हैं।

कुलेबा इस मामले को लेकर लगातार अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के संपर्क में हैं। कुलेबा ने यूक्रेन पर कड़े प्रतिबंध लगाने की मांग भी की थी।
बता दें कि रूस के द्वारा अलगाववादी इलाकों- लुहान्स्क और दोनेत्स्क को आजाद देश की मान्यता देने के बाद यह संकट काफी बड़ा हो गया है। कनाडा ने रूस पर आर्थिक प्रतिबंध लगा दिए हैं और अमेरिका ने भी इन नए देशों के साथ निवेश व व्यापार न करने का फैसला किया है।