प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने डी कंपनी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। ईडी ने बुधवार सुबह महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी के बड़े नेता नवाब मलिक को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने की नवाब मलिक से पूछताछ
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 23 Feb, 2022

मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में जांच एजेंसी ईडी पूछताछ के लिए कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक तक पहुंच गयी है। क्या है यह पूरा मामला?
ईडी के अधिकारी बुधवार तड़के नवाब मलिक के घर पर पहुंचे और उनसे फौरन डी कंपनी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जांच में जुड़ने के लिए कहा। इसके बाद ईडी के अधिकारी नवाब मलिक को अपने साथ अपने दफ्तर लेकर चले गए जहां भी उनसे घंटे भर तक पूछताछ की गई।