नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो मुंबई के पूर्व ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। वानखेड़े के ख़िलाफ़ ठाणे के कोपरी पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी, जालसाजी जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। वानखेड़े के ख़िलाफ़ यह मामला ठाणे स्थित होटल और बार के लाइसेंस को हासिल करने के लिए ग़लत और फर्जी दस्तावेज देने के एवज में दर्ज किया गया है।