पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने सुरक्षा खतरे का हवाला देते हुए खारिज कर दिया है। इमरान ने राष्ट्रपति आरिफ अल्वी से कहा है कि राष्ट्रीय असेम्बली ( पाकिस्तानी संसद) भंग कर दी जाए। नए चुनाव कराए जाएं। उन्होंने अपनी पार्टी से चुनाव की तैयारी को कहा है। विपक्ष ने कहा कि पाकिस्तान में संवैधानिक संकट पैदा हो गया है। विपक्ष ने सुप्रीम कोर्ट पाकिस्तान से दखल देने को कहा है। 

पाकिस्तान नैशनल असम्बेली का इजलास आज भारतीय समय के मुताबिक 12 बजे बुलाया गया था जो करीब दस मिनट की देरी से शुरू हुआ। नैशनल असम्बेली के सदस्य और इमरान के विश्वस्त फव्वाद चौधरी ने एक छोटा सा प्रस्ताव पढ़ा कि इमरान खान की सरकार को विदेशी पावर के इशारे पर गिराया जा रहा है। इसलिए अविश्वास प्रस्ताव को रद्द किया जाए। स्पीकर ने फौरन ही पाकिस्तान संविधान की धाराओं का उल्लेख करते हुए अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस को खारिज कर दिया।