कोरोना वायरस की चपेट में जिस तरह से अमेरिका है, वह काफ़ी भयावह है। इस वायरस से मरने वालों की संख्या अब दुनिया में सबसे ज़्यादा अमेरिका में हो गई है और यह 20 हज़ार से भी ज़्यादा हो गई है। वहाँ एक दिन पहले ही सिर्फ़ एक दिन में मरने वालों की संख्या 1830 थी। अमेरिका के बाद सबसे ज़्यादा क़रीब 19 हज़ार लोगों की मौत इटली में हुई है।