क्या आप जानते हैं कि दुनिया के लिए क़यामत बन चुके नए करोना वायरस का ऑफ़िशल नाम क्या है? क्या कहा- COVID -19? जी नहीं, यह तो उस बीमारी का नाम है जो इस वायरस ने फैलाई है। वायरस का नाम तो कुछ और है और वह ऐसा है जिसे कुछ ख़ास कारणों से आपको नहीं बताया जा रहा है।