क्या झूठा आदमी अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव जीत सकता है? ग़रीबों व मध्यवर्ग को तबाह करने वाला, लोकतंत्र के लिए ख़तरनाक और तानाशाही को बढ़ाने वाला, महिला विरोधी काम करने वाले शख्स को क्या राष्ट्रपति चुनाव में विरोधी उम्मीदवार के क़रीब भी पहुँचना चाहिए? इसका सीधा जवाब तो यही हो सकता है कि ऐसे किसी शख्स को शायद ही कोई वोट दे!
कमला हैरिस की हार, ट्रंप की शानदार जीत के पीछे गिरजाघरों का हाथ?
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
जिस डोनाल्ड ट्रंप को लोकतंत्र विरोधी, महिला विरोधी होने जैसे आरोप लगाए जाते रहे हैं उन्होंने चुनावों में जीत हासिल कैसे की। आख़िर डोनाल्ड ट्रंप की जीत की बड़ी वजह क्या है?

चुनाव से पहले जिस न्यूयॉर्क टाइम्स के संपादकीय बोर्ड ने 112 शब्दों के संपादकीय में ट्रंप की बखिया उधेड़ दी, ट्रंप को झूठा बताया, ग़रीबों व मध्यवर्ग को तबाह करने वाला क़रार दिया, लोकतंत्र के लिए ख़तरनाक बताया और तानाशाही को बढ़ाने वाला बताया, वही ट्रंप ने शानदार जीत दर्ज की है। तो सवाल है कि यह चमत्कार कैसे हुआ?