क्या झूठा आदमी अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव जीत सकता है? ग़रीबों व मध्यवर्ग को तबाह करने वाला, लोकतंत्र के लिए ख़तरनाक और तानाशाही को बढ़ाने वाला, महिला विरोधी काम करने वाले शख्स को क्या राष्ट्रपति चुनाव में विरोधी उम्मीदवार के क़रीब भी पहुँचना चाहिए? इसका सीधा जवाब तो यही हो सकता है कि ऐसे किसी शख्स को शायद ही कोई वोट दे!