आरएसएस के मुखपत्र "ऑर्गनाइजर" के एक विवादित लेख में कैथोलिक चर्च को भारत का सबसे बड़ा गैर-सरकारी जमीन मालिक बताया गया था। इस पर नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के अलावा केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने हमला बोला। उस लेख को चुपचाप हटा दिया गया। राहुल और विजयन ने कहा कि मुस्लिमों के बाद अब संघ की नजर ईसाइयों की जमीनों पर है।