न्यूज़ चैनल सीएनएन की एंकर क्रिस्टियान अमनपोर ने कहा है कि वह ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी का इंटरव्यू इसलिए नहीं ले सकीं क्योंकि उन्होंने हेड स्कार्फ यानी हिजाब पहनने से मना कर दिया था। बताना होगा कि ईरान में इन दिनों हिजाब को लेकर जबरदस्त घमासान चल रहा है और महिलाएं सड़क पर उतर आई हैं। ईरानी महिला महसा अमीनी की मौत के बाद से ही ईरान में सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन हो रहे हैं। वहां की तमाम महिलाओं ने हिजाब को जलाने और अपने बालों को काटने के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं।