न्यूज़ चैनल सीएनएन की एंकर क्रिस्टियान अमनपोर ने कहा है कि वह ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी का इंटरव्यू इसलिए नहीं ले सकीं क्योंकि उन्होंने हेड स्कार्फ यानी हिजाब पहनने से मना कर दिया था। बताना होगा कि ईरान में इन दिनों हिजाब को लेकर जबरदस्त घमासान चल रहा है और महिलाएं सड़क पर उतर आई हैं। ईरानी महिला महसा अमीनी की मौत के बाद से ही ईरान में सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन हो रहे हैं। वहां की तमाम महिलाओं ने हिजाब को जलाने और अपने बालों को काटने के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं।
‘हिजाब नहीं पहनने पर ईरानी राष्ट्रपति ने नहीं दिया इंटरव्यू’
- दुनिया
- |
- 23 Sep, 2022
ईरानी महिला महसा अमीनी की मौत के बाद से ही ईरान में सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन हो रहे हैं। ये प्रदर्शन हिंसक हो चुके हैं और इसमें अब तक 31 लोगों की मौत हो गई है।

महसा अमीनी की मौत के विरोध में हो रहे प्रदर्शन हिंसक हो चुके हैं और इसमें अब तक 31 लोगों की मौत हो गई है।
बहरहाल, सीएनएन की एंकर क्रिस्टियान अमनपोर को गुरुवार में न्यूयॉर्क में ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी का इंटरव्यू करना था। ईरानी राष्ट्रपति संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में भाग लेने के लिए न्यूयॉर्क पहुंचे थे।