जिस चीन से कोरोना वायरस का संक्रमण शुरू हुआ था, वहां पर हालात तेजी से सामान्य हो रहे हैं। संक्रमण शुरू होने के बाद पहली बार ऐसा हुआ है, जब चीन में इस वायरस से एक दिन में कोई मौत नहीं हुई है। न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़, बुधवार को चीन में इस वायरस से मौत की कोई ख़बर नहीं आई। इसके अलावा नये मामलों में भी गिरावट आई है। सबसे ज़्यादा प्रभावित वुहान शहर में भी लॉकडाउन को पूरी तरह खोलने की तैयारी है।