बांग्लादेश में माहौल फिर से बेहद गरम हो गया है। लोग सड़कों पर हैं। दुकानें तोड़ी जा रही हैं। लूटी जा रही हैं। कमाल की बात है कि इस बार मामला न तो चुनाव से जुड़ा हुआ है, न ही लोग किसी किसी घरेलू मांग को लेकर नाराज़ हैं। ये मामला है फ़िलिस्तीन के समर्थन का।


दरअसल बांग्लादेश के लोग ग़ज़ा पर इज़रायल के लगातार हमले के खिलाफ़ हैं। वे इसका गुस्सा उतार रहे हैं अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड की दुकानों में लूट-पाट मचाकर। राजधानी ढाका समेत एक साथ कई बांग्लादेशी शहरों मसलन सिलहट, चटगांव, बारीशाल, कुमिल्ला और खुलना में लोगों का गुस्सा इन बड़ी दुकानों पर उतरा और केएफसी, बाटा, पिज्जा हट, पूमा जैसी कंपनियों की फ्रेंचाइज़ी से सामान लूट-पाट लिया गया। लोगों का कहना था कि ये सभी बड़े ब्रांड इज़रायल समर्थक हैं।