डोनाल्ड ट्रंप ने फिर से अपना ट्रंप कार्ड खेल दिया! बुधवार को एक धमाकेदार ऐलान करते हुए उन्होंने चीन पर टैरिफ़ को 125% तक बढ़ा दिया। वजह? ट्रंप का कहना है कि चीन ने विश्व बाजारों को ठेंगा दिखाया है। लेकिन रुकिए, कहानी में ट्विस्ट अभी बाक़ी है। 75 से ज़्यादा देशों को ट्रंप ने 90 दिनों की छूट दे दी है और सिर्फ 10% टैरिफ ही लगाने की बात कही है। इन 75 देशों में वो देश शामिल हैं जिन्होंने ट्रंप के हालिया टैरिफ़ पर जवाबी टैरिफ़ की घोषणा नहीं की है। तो क्या ये वैश्विक व्यापार का नया खेल है? भारत के लिए क्या मायने रखता है ये सब?