हाल ही में अमेरिका के प्रख्यात सीनेटर और समाजवादी नेता बर्नी सैंडर्स ने फिर से चेताया कि अमेरिका तेजी से 'ओलिगार्की' (oligarchy) की ओर बढ़ रहा है — यानी ऐसा शासन जहां सत्ता और संपत्ति कुछ गिने-चुने अमीरों और कॉर्पोरेट घरानों के हाथों में केंद्रित हो जाती है।
उन्होंने कहा कि राजनीतिक व्यवस्था पर अरबपतियों का नियंत्रण लोकतंत्र के लिए खतरा है। ये चेतावनी वो कई वर्षों से देते आ रहे हैं, लेकिन इस बार यह चर्चा में तब आई जब एलन मस्क ने सैंडर्स के बयान वाला एक पुराना वीडियो पोस्ट किया।