हाल ही में अमेरिका के प्रख्यात सीनेटर और समाजवादी नेता बर्नी सैंडर्स ने फिर से चेताया कि अमेरिका तेजी से 'ओलिगार्की' (oligarchy) की ओर बढ़ रहा है — यानी ऐसा शासन जहां सत्ता और संपत्ति कुछ गिने-चुने अमीरों और कॉर्पोरेट घरानों के हाथों में केंद्रित हो जाती है।
Grok मस्क का भी वफादार नहीं, Oligarchy पर बर्नी सैंडर्स से सहमत!
- दुनिया
- |
- |
- 12 Apr, 2025
मस्क का एआई ‘ग्रॉक’ अब उनका भी वफादार नहीं रहा। उसने मस्क की बजाय सांसद बर्नी सैंडर्स के इस दावे का समर्थन किया कि यूएस कुलीनतंत्र की ओर बढ़ रहा है।
