डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया के व्यापार को हिला देने वाला एक और बम फोड़ा है। उन्होंने चीन को एक और बड़े टैरिफ़ की धमकी दी है। उन्होंने चीन पर 50% अतिरिक्त टैरिफ लगाने की चेतावनी दी और इसके लिए बीजिंग को अपनी 34% की जवाबी टैरिफ़ वापस लेने के लिए सिर्फ़ एक दिन की मोहलत दी। यह घोषणा ट्रंप के पहले से लागू जवाबी टैरिफ़ यानी रेसिप्रोकल टैरिफ प्लान का हिस्सा है, जिसके तहत चीन से आने वाले सामानों पर पहले ही 54% टैरिफ लगाया जा चुका है। इसमें 20% मौजूदा और 34% अतिरिक्त टैरिफ़ शामिल है।