डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया के व्यापार को हिला देने वाला एक और बम फोड़ा है। उन्होंने चीन को एक और बड़े टैरिफ़ की धमकी दी है। उन्होंने चीन पर 50% अतिरिक्त टैरिफ लगाने की चेतावनी दी और इसके लिए बीजिंग को अपनी 34% की जवाबी टैरिफ़ वापस लेने के लिए सिर्फ़ एक दिन की मोहलत दी। यह घोषणा ट्रंप के पहले से लागू जवाबी टैरिफ़ यानी रेसिप्रोकल टैरिफ प्लान का हिस्सा है, जिसके तहत चीन से आने वाले सामानों पर पहले ही 54% टैरिफ लगाया जा चुका है। इसमें 20% मौजूदा और 34% अतिरिक्त टैरिफ़ शामिल है।
ट्रंप की 50% टैरिफ की चीन को धमकी, एक दिन की मोहलत; ट्रेड वार बढ़ेगा?
- दुनिया
- |
- 7 Apr, 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को 50% टैरिफ लगाने की धमकी देते हुए एक दिन की मोहलत दी है। क्या यह चेतावनी वैश्विक ट्रेड वॉर को और बढ़ा देगी? जानें दोनों देशों के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव की पूरी कहानी।

ट्रंप ने कहा कि अगर चीन ने 8 अप्रैल तक अपने टैरिफ़ वापस नहीं लिए तो 9 अप्रैल से यह नया 50% टैरिफ़ प्रभावी हो जाएगा, जिससे कुल टैरिफ़ 104% तक पहुँच सकता है। इस कदम ने न सिर्फ अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध को नई ऊँचाई दी है, बल्कि वैश्विक बाजारों में हड़कंप मचा दिया है। सवाल यह है कि क्या यह धमकी ट्रंप की रणनीति का हिस्सा है, या इससे वैश्विक अर्थव्यवस्था और गर्त में जाएगी?
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, 'चीन ने गलत खेल खेला, वो घबरा गए, जो वो बर्दाश्त नहीं कर सकते!' उन्होंने कहा कि अगर चीन अपनी 34% टैरिफ़ वृद्धि को वापस नहीं लेता है तो अमेरिका 50% अतिरिक्त टैरिफ लगाएगा। साथ ही, उन्होंने चीन के साथ सभी व्यापारिक वार्ताओं को खत्म करने की बात कही। यह धमकी उस समय आई है, जब ट्रंप ने 2 अप्रैल को 'लिबरेशन डे' करार देते हुए एक व्यापक टैरिफ नीति की घोषणा की थी, जिसमें सभी आयातों पर 10% बेसलाइन टैरिफ़ और चुनिंदा देशों पर 50% तक के टैरिफ़ शामिल थे।