इंडस्ट्रियल एंड कॉमर्शियल बैंक ऑफ चाइना ने आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को 1.3 बिलियन डॉलर के ऋण मंजूरी दे दी है। पाकिस्तान को यह राशि तीन किस्तों में दी जाएगी। पाकिस्तान के वित्त मंत्री इसहाक डार ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि 50 करोड़ डॉलर की पहली किस्त पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक को मिल गई है। इस सहायता से पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ेगा।