कर्नाटक में बीजेपी विधायक मदल विरुपक्षप्पा के घर से 8 करोड़ रुपये के कैश की बरामदगी होने के बाद कांग्रेस ने विधायक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राज्य में प्रदर्शन शुरू कर दिया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के सरकारी आवास को घेर लिया है। यह मामला 40 लाख रुपये की घूस से शुरू हुआ था लेकिन अब 8 करोड़ की बरामदगी तक जा पहुंचा है। कल शुक्रवार तक 6 करोड़ रुपये बरामद किए गए थे लेकिन नोटों की गिनती के बाद यह पैसा 8 करोड़ तक जा पहुंचा। इस बीच इस विधायक के बारे में तमाम बातें सामने आ रही हैं।
कर्नाटक बीजेपी रिश्वत कांडः कांग्रेस का प्रदर्शन, सिद्धरमैया हिरासत में
- कर्नाटक
- |
- 29 Mar, 2025
कर्नाटक का रिश्वत कांड तूल पकड़ रहा है। बेंगलुरु में कांग्रेस आज जगह-जगह प्रदर्शन कर रही है। पूर्व सीएम सिद्धरमैया का हिरासत में लिया गया है। बोम्मई के आवास को घेरने की भी योजना कांग्रेस ने बनाई है। इस रिपोर्ट में यह भी जानिए कि बीजेपी के इस विधायक का इतिहास क्या है।
