क्या आपके बच्चे यौन शोषण से सुरक्षित हैं? कहीं कोई क़रीबी या अनजान व्यक्ति ही उसकी ज़िंदगी से खिलवाड़ तो नहीं कर रहा? कहीं अश्लील वीडियो या तसवीरें तो नहीं बनाई जा रही हैं?
अमेरिका: इंटरनेट पर बच्चों के यौन उत्पीड़न-पोर्न की दो करोड़ रिपोर्ट
- दुनिया
- |
- 30 Sep, 2019
क्या आपके बच्चे यौन उत्पीड़न से सुरक्षित हैं? कहीं कोई क़रीबी या अनजान व्यक्ति ही उसकी ज़िंदगी से खिलवाड़ तो नहीं कर रहा? कहीं अश्लील वीडियो या तसवीरें तो नहीं बनाई जा रही हैं?

अमेरिका में बच्चों से यौन दुराचार और इससे जुड़ी तसवीरों व वीडियो की इंटरनेट पर बाढ़ आई है। 1998 में जहाँ सिर्फ़ 3000 ऐसी रिपोर्टें थीं वहीं पिछले साल क़रीब दो करोड़ पहुँच गईं। पीड़ित बच्चे 3 से 4 साल तक के बच्चे भी हैं। ऐसा करने वाले वे लोग हैं जो बच्चे के सगे-संबंधी हैं और अनजान भी। वे अश्लील तसवीरें और वीडियो बना लेते हैं। यानी साफ़-साफ़ कहें तो ये ‘चाइल्ड पोर्नोग्राफ़ी’ के मामले हैं। बच्चों के यौन उत्पीड़न के मामले भारत में भी कम नहीं हैं। क्या अमेरिका की यह रिपोर्ट भारत और यहाँ के अभिभावकों के लिए एक चेतावनी या सबक नहीं होना चाहिए?