बीबीसी के स्टार एंकर की एक सोशल मीडिया पोस्ट पर बीबीसी में बवाल मच गया है। फ़ुटबॉल एंकर गैरी लाइनकर की सरकारी प्रवासन नीति की आलोचना पर उन्हें निलंबित कर दिया गया। इसके बाद जो हुआ वह और भी अप्रत्याशित है। लाइनकर के समर्थन में बीबीसी के तमाम प्रस्तोताओं ने बीबीसी में जाने से इनकार कर दिया और इसका असर यह हुआ कि बीबीसी का प्रसारण प्रभावित हुआ। इस मामले में वहाँ के प्रधानमंत्री की टिप्पणी आई। और इसके साथ ही बीबीसी की निष्पक्षता पर सवाल खड़े किए गए।
बीबीसी एंकर द्वारा ब्रिटिश सरकार की आलोचना पर बवाल क्यों?
- दुनिया
- |
- 12 Mar, 2023
प्रधानमंत्री मोदी पर डॉक्यूमेंट्री बनाकर हाल में चर्चा में रही बीबीसी अब ब्रिटेन में पक्षपात के आरोपों में घिर गया है। जानिए, आख़िर क्यों बीबीसी के स्टार एंकर की सोशल मीडिया पोस्ट पर हंगामा मचा है।

बीबीसी को शनिवार को तब एक गंभीर संकट का सामना करना पड़ा जब उसे अधिकांश खेल कवरेज को हटाने के लिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि प्रस्तोताओं ने लाइनकर के साथ एकजुटता दिखाने के लिए काम करने से इनकार कर दिया।