बांग्लादेश में हुई ताज़ा हिंसा में कम से कम 300 लोगों की मौत के बाद अवामी लीग की सुप्रीमो शेख हसीना ने सोमवार को देश की प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया। कई मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, हसीना अपनी बहन शेख रेहाना के साथ देश छोड़कर चली गई हैं।
बांग्लादेश में तख्तापलट की स्थिति क्यों आई? जानें वजह
- दुनिया
- |
- 5 Aug, 2024
आज तक बांग्लादेश की कमान संभालने के बाद शेख हसीना बांग्लादेश के इतिहास में सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाली नेता हैं। आख़िर अचानक से लोगों में ऐसा ग़ुस्सा कैसे आया?

प्रदर्शनकारियों ने लगाए गए राष्ट्रव्यापी कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए रविवार को 'ढाका तक लॉन्ग मार्च' किया था। प्रधानमंत्री ने प्रदर्शनकारियों पर तोड़फोड़ करने और मोबाइल इंटरनेट बंद करने का आरोप लगाया। अब ऐसी स्थिति है कि बांग्लादेश की पीएम को गुपचुप तरीक़े से देश छोड़ना पड़ गया है। तो सवाल है कि आख़िर बांग्लादेश में ऐसा क्या हो गया कि अचानक से तख्तापलट हो गया? आख़िर किन वजहों से लोगों में इतना ग़ुस्सा फूटा?