बांग्लादेश में सोमवार को बिल्कुल वैसी ही तस्वीरें दिखीं जैसी दो साल पहले श्रीलंका में दिखी थीं। तीन साल पहले भारत के एक और पड़ोसी अफ़ग़ानिस्तान में भी इसी तरह की तस्वीरें दिखी थीं। भारी विरोध-प्रदर्शन और हिंसा के बीच बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने जैसे ही इस्तीफा देकर देश छोड़ा, प्रदर्शनकारियों की भीड़ उनके आवास में घुस गई।
कोई उनके बिस्तर पर लेटकर पोज देते दिखा तो कुछ ने किचन में लजीज भोजन करने का वीडियो बनाया। प्रदर्शनकारियों को मछली और बिरयानी खाते हुए भी देखा गया। उनमें से कुछ लोग प्रधानमंत्री की साड़ियाँ और शानदार सूटकेस लेकर भाग गए।
बांग्लादेश के प्रधानमंत्री के घर को छात्रों ने कब्ज़ा कर लिया!
— Sadaf Afreen صدف (@s_afreen7) August 5, 2024
शेख़ हसीन इस्तीफा देकर देश छोड़ का भाग निकली!
श्रीलंका याद आ गया मुझे!#SheikhHasina #BangladeshViolence pic.twitter.com/4qwxgTjQNa
शेख हसीना ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है और उनके इस्तीफे की मांग को लेकर हो रहे हिंसक प्रदर्शनों के बीच सेना ने सत्ता अपने हाथ में ले ली है। बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वकर-उज-जमान ने मीडिया को बताया कि सेना अंतरिम सरकार बनाएगी और उन्होंने प्रदर्शनकारियों से शांति के रास्ते पर लौटने की अपील की है।
इससे पहले दोपहर में हसीना के देश छोड़ने की ख़बर आई। फिर सेना ने कहा कि वह इस्तीफ़ा देकर गुमनाम जगह पर चली गई हैं। और इस बीच प्रदर्शनकारी पीएम आवास में घुसते दिखे।
#BanglaSpring2024
— Sultan Mohammed Zakaria (@smzakaria) August 5, 2024
The Bangladeshi people are taking over #SheikhHasina's residence. A historic moment as they reclaim the place from where illegal orders were made to murder them. pic.twitter.com/5sLcS9Q8cK
Scenes inside the Prime Minister's Residence (Ganabhaban):
— Amit Mishra 🇮🇳 (@RealAmitMishr) August 5, 2024
- Protesters are looting
- Eating and drinking
- Relaxing in Sheikh Hasina's bedroom
- Swimming in the PM's office#Bangladesh #BangladeshProtests #BangladeshBleeding #SheikhHasina pic.twitter.com/jMEzvcnkkh
Bro is taking fish from Sheikh Hasina's residence 😭 pic.twitter.com/i7eQYMrsmK
— Taha🍉 (@tahaactually) August 5, 2024
#Bangladesh: What’s in the bag?
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) August 5, 2024
It has sarees of Sheikh Hasina, will make my wife Prime Minister.
pic.twitter.com/bOhHlQhIsu
This is some moment. The statue of Sheikh Mujib, the father of former prime minister Sheikh Hasina and the country's independence leader, is being destroyed. Unfortunately, his reputation (most support him, others not) has been significantly tarnished by association with her… pic.twitter.com/k2SzckJvW3
— David Bergman (@TheDavidBergman) August 5, 2024
The most defining moment in the history of #Bangladesh
— Tamal Saha (@Tamal0401) August 5, 2024
Bangabandhu Sheikh Muzibur Rehman’s plaque vandalised and defaced
This after #SheikhHasina resigned and fled the country amidst violent protest pic.twitter.com/dVz1EeCu0N
सरकारी कार्यालयों और अन्य इमारतों से शेख हसीना के चित्र हटाए जाने पर उत्साहित प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाकर और तालियां बजाकर जश्न मनाया। प्रदर्शनकारी संसद भवन में भी घुसे।
बांग्लादेश की संसद pic.twitter.com/b8Brv8zXx9
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) August 5, 2024
आज की बांग्लादेश की तस्वीर बोहोत कुछ बयान करती है। pic.twitter.com/YFbuc6Jyxl
— Waris Pathan (@warispathan) August 5, 2024
श्रीलंका में भी ऐसे ही हालात दिखे थे
बता दें कि क़रीब दो साल पहले ऐसी ही तस्वीरें श्रीलंका के राष्ट्रपति भवन से भी आई थीं। 2022 में श्रीलंका सरकार ने जब ऐलान किया था कि देश दिवालिया हो गया तो हजारों की संख्या में श्रीलंकाई सड़कों पर उतर आए। कोलंबो में राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के भवन को घेर लिया। गोटबाया को भागना पड़ा। गुस्साए लोगों ने राष्ट्रपति भवन पर कब्जा जमा लिया था। वे कमरों में आराम करते और स्विमिंग पूल में नहाते नजर आए थे। 2021 में अफ़गानिस्तान में भी कुछ ऐसी ही तस्वीरें सामने आई थीं। हालाँकि वहाँ के हालात थोड़े अलग थे।
बता दें कि बांग्लादेश में हुई ताज़ा हिंसा में कम से कम 300 लोगों की मौत के बाद अवामी लीग की सुप्रीमो शेख हसीना ने सोमवार को देश की प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया। वह भारत में पहुँची हैं और उनसे भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने मुलाक़ात की है।
अपनी राय बतायें