बांग्लादेश में सोमवार को बिल्कुल वैसी ही तस्वीरें दिखीं जैसी दो साल पहले श्रीलंका में दिखी थीं। तीन साल पहले भारत के एक और पड़ोसी अफ़ग़ानिस्तान में भी इसी तरह की तस्वीरें दिखी थीं। भारी विरोध-प्रदर्शन और हिंसा के बीच बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने जैसे ही इस्तीफा देकर देश छोड़ा, प्रदर्शनकारियों की भीड़ उनके आवास में घुस गई।
प्रदर्शनकारी शेख हसीना के बिस्तर पर पोज देते, किचन में लंच करते दिखे...
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
शेख हसीना ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है और देश छोड़कर जा चुकी हैं। जानिए, प्रदर्शनकारियों ने शेख हसीना के आवास में घुसकर कैसे-कैसे वीडियो पोस्ट किए।

कोई उनके बिस्तर पर लेटकर पोज देते दिखा तो कुछ ने किचन में लजीज भोजन करने का वीडियो बनाया। प्रदर्शनकारियों को मछली और बिरयानी खाते हुए भी देखा गया। उनमें से कुछ लोग प्रधानमंत्री की साड़ियाँ और शानदार सूटकेस लेकर भाग गए।