बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रहीं शेख हसीना देश छोड़ने के बाद शाम को भारत में पहुँचीं। उनका विमान दिल्ली के पास हिंडन एयरबेस पर उतरा। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने हिंडन एयरबेस पर ही उनसे मुलाकात की। रिपोर्ट है कि उन्होंने डोभाल के साथ बांग्लादेश में संकट और अपने भविष्य के कदमों पर चर्चा की। एएनआई ने सूत्रों के हवाले से ख़बर दी है कि डोभाल और वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने शेख हसीना से मुलाकात की। भारतीय वायुसेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियां उन्हें सुरक्षा मुहैया करा रही हैं और उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा है। हसीना ने डोभाल के साथ बांग्लादेश के मौजूदा हालात और भविष्य की रणनीति पर चर्चा की।
बांग्लादेशः हसीना भारत पहुंचीं, एनएसए अजीत डोभाल मिले
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी आंदोलन ने वहां की प्रधानमंत्री शेख हसीना की कुर्सी को हिला दिया है। प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री आवास में घुस गए हैं और उन्होंने वहां कब्जा कर लिया है। जानिए, शेख हसीना कहाँ पहुँचीं।

यह घटनाक्रम तब चल रहा है जब पड़ोसी देश बांग्लादेश में हालात खराब हो गए। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है और देश छोड़कर चली गई हैं। बांग्लादेश में सोमवार को भयानक हिंसा हुई। आरक्षण विरोधी प्रदर्शनकारी ढाका में प्रधानमंत्री के महल में घुस गए। उन्होंने वहां कब्जा कर लिया। लेकिन शेख हसीना तब तक वहां से निकल चुकी थीं। प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को ढाका में लॉन्ग मार्च का आयोजन किया था। सेना ने कहा है कि देश में अंतरिम सरकार का गठन जल्द किया जा रहा है।