loader

बांग्लादेशः हसीना भारत पहुंचीं, एनएसए अजीत डोभाल मिले

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रहीं शेख हसीना देश छोड़ने के बाद शाम को भारत में पहुँचीं। उनका विमान दिल्ली के पास हिंडन एयरबेस पर उतरा। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने हिंडन एयरबेस पर ही उनसे मुलाकात की। रिपोर्ट है कि उन्होंने डोभाल के साथ बांग्लादेश में संकट और अपने भविष्य के कदमों पर चर्चा की। एएनआई ने सूत्रों के हवाले से ख़बर दी है कि डोभाल और वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने शेख हसीना से मुलाकात की। भारतीय वायुसेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियां ​​उन्हें सुरक्षा मुहैया करा रही हैं और उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा है। हसीना ने डोभाल के साथ बांग्लादेश के मौजूदा हालात और भविष्य की रणनीति पर चर्चा की। 

यह घटनाक्रम तब चल रहा है जब पड़ोसी देश बांग्लादेश में हालात खराब हो गए। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है और देश छोड़कर चली गई हैं। बांग्लादेश में सोमवार को भयानक हिंसा हुई। आरक्षण विरोधी प्रदर्शनकारी ढाका में प्रधानमंत्री के महल में घुस गए। उन्होंने वहां कब्जा कर लिया। लेकिन शेख हसीना तब तक वहां से निकल चुकी थीं। प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को ढाका में लॉन्ग मार्च का आयोजन किया था। सेना ने कहा है कि देश में अंतरिम सरकार का गठन जल्द किया जा रहा है।

ताज़ा ख़बरें
टेलीविज़न पर राष्ट्र के नाम एक संबोधन में, बांग्लादेश सेना प्रमुख वेकर-उज़-ज़मान ने छात्रों से "शांत रहने और घर जाने" का अनुरोध किया। पिछले कुछ हफ्तों से छात्र देश में नौकरी कोटा सुधारों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके बाद हुई हिंसा में अब तक 300 से अधिक लोगों की जान चली गई है।

सीएनएन-न्यूज18 की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश की पूर्व प्रधान मंत्री शेख हसीना ढाका से भागने के बाद सोमवार को भारत के उत्तरपूर्वी शहर अगरतला में उतरीं।
बांग्लादेश के प्रमुख अखबार डेली स्टार के मुताबिक सेना प्रमुख जनरल वेकर-उज़-ज़मान ने सोमवार बाद दोपहर को कहा कि प्रधान मंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है और देश को चलाने के लिए एक अंतरिम सरकार बनाई जाएगी।

गोनो भवन पर कब्जा

प्रदर्शनकारियों ने दोपहर करीब तीन बजे गोनो भवन के दरवाजे खोल दिए और प्रधानमंत्री आवास में प्रवेश कर गए। बांग्लादेश के पीएम का आवास गोनो भवन कहलाता है। प्रदर्शनकारियों ने गोनो भवन में पूरी तरह कब्जा कर लिया और जमकर तोड़फोड़ मचाई। लेकिन प्रदर्शनकारियों के गोनो भवन में घुसने से पहले शेख हसीना वहां से अज्ञात स्थान को चली गईं। फिर अज्ञात स्थान से वो सेना के विमान से भारत के लिए उड़ गईं। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक भारत ने शेख हसीना को सुरक्षित दिल्ली के पास हिंडन एयरबेस पर उतार लिया।

bangladesh pm sheikh hasina fled country meets india nsa chief ajit doval - Satya Hindi
बांग्लादेश के सेना प्रमुख वेकर-उज़-ज़मान। सेना प्रमुख ने अंतरिम सरकार की घोषणा की है।

कहां से हुई शुरुआत

मीरपुर 10 चौराहे पर हजारों लोग भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन के "मार्च टू ढाका" कार्यक्रम में शामिल हुए और फार्मगेट की ओर बढ़े। घटनास्थल पर मौजूद 1:45 बजे खबर आई कि हजारों प्रदर्शनकारी अग्रगांव मेट्रो रेल स्टेशन के नीचे जमा हैं। इससे पहले, लगभग 12:30 बजे, लगभग 2,000 लोग मीरपुर 10 चौराहे पर एकत्र हुए थे। सेना के जवान उस स्थान पर मौजूद थे, और आस-पास की गलियों से हजारों लोग शामिल हुए। लगभग 12 से 20 मिनट बाद, भीड़ फार्मगेट की ओर एकसाथ मार्च करने लगी। उनके पास बांस की लाठियां और डंडे थे लेकिन उन्होंने कोई हमला या हमला नहीं किया। उन्होंने कहा कि अगर हमला हुआ तो वे अपना बचाव करेंगे। सड़क पर कोई पुलिस या सेना की बैरिकेडिंग नहीं देखी गई। दोपहर लगभग 1:45 बजे तक, प्रदर्शनकारी छात्र और जनता काजीपारा और शेवरापारा से गुजरते हुए अगरगांव मेट्रो रेल स्टेशन के नीचे पहुंच गए थे, और अपना जुलूस जारी रखने के लिए सेना के बैरिकेड को तोड़ दिया। उसके बाद वे आगे बढ़ते चले गए और सीधे प्रधानमंत्री निवास यानी गोनो भवन में घुस गए।

माहौल रविवार से ही बिगड़ने लगा था। एक बार फिर लोग सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे और प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग करने लगे। पिछले महीने विरोध प्रदर्शन छात्रों द्वारा 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश की आजादी की लड़ाई में लड़ने वाले दिग्गजों के परिवारों के लिए सरकारी नौकरियों में कोटा समाप्त करने की मांग के साथ शुरू हुआ था। ताजा हिंसा पर प्रतिक्रिया करते हुए, हसीना ने कहा कि प्रदर्शनकारी "तोड़फोड़" में लगे हुए थे। और विनाश करने वाले अब छात्र नहीं बल्कि अपराधी थे।

हिंसा की ताज़ा घटनाएं तब शुरू हुई जब प्रदर्शनकारियों ने "असहयोग" आंदोलन का आह्वान किया, जिसमें लोगों से टैक्स या उपभोक्ता बिलों का भुगतान न करने और रविवार को काम पर न आने का आग्रह किया। कार्यालय, बैंक और कारखाने खुले, लेकिन ढाका और अन्य शहरों में यात्रियों को अपनी नौकरी तक पहुँचने में चुनौतियों का सामना करना पड़ा।

प्रदर्शनकारियों ने ढाका के शाहबाग इलाके के एक प्रमुख सार्वजनिक अस्पताल, बंगबंधु शेख मुजीब मेडिकल यूनिवर्सिटी पर हमला किया, और कई वाहनों को आग लगा दी। वीडियो फुटेज में प्रदर्शनकारियों को ढाका में मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में एक जेल वैन में तोड़फोड़ करते हुए दिखाया गया है। अन्य वीडियो में पुलिस को भीड़ पर गोलियों, रबर की गोलियों और आंसू गैस से गोलियां चलाते हुए दिखाया गया है। प्रदर्शनकारियों ने वाहनों और सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यालयों में आग लगा दी। टीवी फुटेज के अनुसार, कुछ लोगों के पास धारदार हथियार और लाठियाँ थीं।

भारत की एडवाइजरी

भारत के सीमा सुरक्षा बल ने पड़ोसी देश के घटनाक्रम के जवाब में, भारत-बांग्लादेश सीमा पर हाई अलर्ट जारी किया। इससे पहले, विदेश मंत्रालय ने सभी नागरिकों को बांग्लादेश की यात्रा करने से बचने और वहां पहले से मौजूद लोगों को अत्यधिक सावधानी बरतने, अपनी गतिविधियों को प्रतिबंधित करने और ढाका में उच्चायोग के संपर्क में रहने की सलाह दी है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दुनिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें