अफ़ग़ानिस्तान की हुकूमत पर तालिबान के आने की आहट के बाद से ही भारत में यह सवाल तेज़ी से पूछा जा रहा था कि कश्मीर को लेकर उसका रूख क्या होगा। तालिबान ने रूख़ साफ करते हुए कहा है कि वह कश्मीर के मामले में दख़ल नहीं देगा। यह बयान हक़्क़ानी नेटवर्क की ओर से आया है। इससे पहले भी तालिबान ने कश्मीर को भारत का आंतरिक और द्विपक्षीय मामला बताया था।