अफ़ग़ानिस्तान की हुकूमत पर तालिबान के आने की आहट के बाद से ही भारत में यह सवाल तेज़ी से पूछा जा रहा था कि कश्मीर को लेकर उसका रूख क्या होगा। तालिबान ने रूख़ साफ करते हुए कहा है कि वह कश्मीर के मामले में दख़ल नहीं देगा। यह बयान हक़्क़ानी नेटवर्क की ओर से आया है। इससे पहले भी तालिबान ने कश्मीर को भारत का आंतरिक और द्विपक्षीय मामला बताया था।
कश्मीर मामले में दख़ल नहीं देगा तालिबान: अनस हक़्क़ानी
- दुनिया
- |
- 1 Sep, 2021
तालिबान ने कहा है कि कश्मीर के मामले में वह कोई दख़ल नहीं देगा। लेकिन अल-क़ायदा ने कहा है कि कश्मीर को अब इसलाम के दुश्मनों से मुक्त कराया जाना चाहिए।

हक़्क़ानी नेटवर्क भी अफ़ग़ानिस्तान में सरकार बनाने की कोशिशों में शामिल है। हक़्क़ानी नेटवर्क के मुखिया सिराजुद्दीन हक़्क़ानी को तालिबान का उपनेता माना जाता है।
सीएनएन-न्यूज़ 18 के साथ इंटरव्यू में सिराजुद्दीन हक़्क़ानी के भाई अनस हक़्क़ानी ने कहा, “हम किसी के मामलों में दख़ल नहीं देंगे और चाहते हैं कि कोई हमारे मामलों में भी दख़ल न दे।” अनस हक़्क़ानी को भी बड़े तालिबानी नेताओं में गिना जाता है।