तालिबान ने बुधवार को कहा है कि उसने पंजशिर के इलाक़े को चारों ओर से घेर लिया है। साथ ही, पंजशिर को आज़ाद रखने की लड़ाई लड़ रहे लड़कों से कहा है कि वे समझौते के लिए आगे आएं। रॉयटर्स के मुताबिक़, तालिबानी नेता आमिर ख़ान मोताक़ी ने एक रिकॉर्डेड संदेश जारी कर कहा है कि लड़ाके अपने हथियार छोड़ दें।
पंजशिर को घेरा, समझौते के लिए आगे आएं लड़ाके: तालिबान
- दुनिया
- |
- 1 Sep, 2021
अफ़ग़ानिस्तान की हुकूमत पर काबिज होने के लिए तालिबान जब तेज़ी से क़दम बढ़ा रहा था तभी से यह सवाल सबके मन में था कि क्या तालिबान इस अजेय किले को इस बार भेद पाएगा।

पंजशिर प्रांत ही तालिबान के सामने चुनौती है। पूरे मुल्क़ में यही एक प्रांत है, जहां पर तालिबान तो छोड़िए, सोवियत संघ से लेकर अमेरिका तब कब्जा नहीं कर पाए और इस बात के लिए पंजशिर की मिसाल दी जाती रही है।
बीते कुछ दिनों में तालिबानी चरमपंथियों ने पंजशिर को घेरने की कोशिश की थी लेकिन तब उन्हें इसका माकूल जवाब मिला था।