तालिबान ने बुधवार को कहा है कि उसने पंजशिर के इलाक़े को चारों ओर से घेर लिया है। साथ ही, पंजशिर को आज़ाद रखने की लड़ाई लड़ रहे लड़कों से कहा है कि वे समझौते के लिए आगे आएं। रॉयटर्स के मुताबिक़, तालिबानी नेता आमिर ख़ान मोताक़ी ने एक रिकॉर्डेड संदेश जारी कर कहा है कि लड़ाके अपने हथियार छोड़ दें।