डीपसीक आर्टिफिशल इंटेलीजेंस (एआई) की चीनी कंपनी है। इसने अमेरिकी एआई कंपनियों के मुकाबले सस्ती एआई चिप तैयार की है। अमेरिकी कंपनियों ने जिस तरह मोटी रकम का निवेश कर एआई का मॉडल तैयार किया, उसके मुकाबले डीपसीक ने सस्ती चिप बनाकर उन्हें चुनौती दी है। डीपसीक चीन की एक निजी कंपनी है जिसकी स्थापना जुलाई 2023 में चीन के बड़े विश्वविद्यालयों में से एक झेजियांग विश्वविद्यालय के ग्रैजुएट लियांग वेनफेंग ने की थी। एमआईटी टेक्नोलॉजी रिव्यू के अनुसार लियांग वेनफेंग ने अपने हेज फंड के जरिये डीपसीक स्टार्टअप की फंडिंग की थी। अब लियांग के पास लगभग 8 अरब डॉलर की संपत्ति है।