क्या अफ़ग़ानिस्तान में बनने वाली तालिबान सरकार की डोर पाकिस्तान के हाथों में होगी? क्या पाक ख़ुफ़िया एजेन्सी आईएसआई अपने लोगों को इस तालिबान सरकार में शामिल करवा लेगा?
पाकिस्तान के हाथों होगी तालिबान सरकार की डोर?
- दुनिया
- |
- |
- 19 Aug, 2021

अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान सरकार बनाने की प्रक्रिया की शुरुआत उस अनस हक्क़ानी ने की है जो पाकिस्तान में लंबे समय तक रहे हैं, क्वेटा शूरा के प्रमुख रहे हैं और उनके भाई सिराजुद्दीन हक्क़ानी अभी भी पाकिस्तान में ही हैं। क्या है इसका मतलब? क्या उनकी नकेल पाकिस्तान के हाथों नहीं होगी?
बुधवार को जब तालिबान नेता अनस हक्क़ानी सरकार बनाने के लिए बातचीत शुरू करने पूर्व राष्ट्रपति हामिद करज़ई से मिलने उनके घर गए तो इन अटकलों को पर लग गये।
अनस हक्क़ानी का सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू करने से ही साफ है कि वे तालिबान के बड़े नेता तो हैं ही, वे सरकार में अहम ज़िम़्मेदारी लेंगे।