बीजेपी के बारे में कहा जाता है कि वह राजनीति की वाशिंग मशीन है। यानी किसी राजनेता पर चाहे कितने ही दाग लगे हों, वो बीजेपी में आते ही धुलकर स्वच्छ हो जाता है। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, पश्चिम बंगाल में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय से लेकर ऐसे कई नेता हैं, जिन पर बीजेपी नेता भ्रष्टाचार के आरोप लगाते थे लेकिन जब ये नेता पार्टी में शामिल हो गए तो इन्हें पवित्र होने का सर्टिफ़िकेट दे दिया गया।