पिछली कड़ी में मैंने बताया था कि वे कौनसे राजनीतिक कारण हैं जो इस बार के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी की मदद कर सकते हैं और उसे राज्य में पहली बार सत्ता दिला सकते हैं (पढ़ने के लिए यहाँ टैप/क्लिक करें)। लेकिन साथ में मैंने यह भी कहा था कि राज्य में आम धारणा यही है कि तृणमूल ही वापस सत्ता में आएगी। पुलिस और मीडिया की भी यही राय है। आज हम जानेंगे कि वे कौनसी शक्तियाँ हैं जो तूफ़ानी हवाओं में भी ममता की नाव को पार लगाने में मदद कर रही हैं।
वे सात कारण जो ममता को फिर से जिताएँगे!
- पश्चिम बंगाल
- |
- |
- 17 Jan, 2021

इसी साल होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारी को बीजेपी जिस तरह से पेश कर रही है, क्या इससे ममता के चुनावी नतीजों पर असर पड़ेगा? और असर पड़ेगा भी या नहीं? इस पर प्रकाशित शृंखला की दूसरी कड़ी में पढ़िए कि बीजेपी ममता बनर्जी का बाल बाँका भी नहीं कर सकती है तो क्या हैं वे कारण।
नीरेंद्र नागर सत्यहिंदी.कॉम के पूर्व संपादक हैं। इससे पहले वे नवभारतटाइम्स.कॉम में संपादक और आज तक टीवी चैनल में सीनियर प्रड्यूसर रह चुके हैं। 35 साल से पत्रकारिता के पेशे से जुड़े नीरेंद्र लेखन को इसका ज़रूरी हिस्सा मानते हैं। वे देश