पिछली कड़ी में मैंने बताया था कि वे कौनसे राजनीतिक कारण हैं जो इस बार के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी की मदद कर सकते हैं और उसे राज्य में पहली बार सत्ता दिला सकते हैं (पढ़ने के लिए यहाँ टैप/क्लिक करें)। लेकिन साथ में मैंने यह भी कहा था कि राज्य में आम धारणा यही है कि तृणमूल ही वापस सत्ता में आएगी। पुलिस और मीडिया की भी यही राय है। आज हम जानेंगे कि वे कौनसी शक्तियाँ हैं जो तूफ़ानी हवाओं में भी ममता की नाव को पार लगाने में मदद कर रही हैं।