पश्चिम बंगाल के वन मंत्री राजीव बनर्जी ने इस्तीफ़ा दे दिया और उनका समर्थन करने वाली विधायक वैशाली डालमिया को पार्टी ने निकाल दिया। इससे पहले राज्य सरकार के दो और मंत्री सरकार से त्यागपत्र दे चुके हैं और कई विधायक भी पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थाम चुके हैं। इससे देशभर में यह संकेत जा रहा है कि राज्य में सत्ता परिवर्तन की बयार बह रही है और अगले चुनावों में बीजेपी की सरकार आते देखकर ही ‘इतने सारे लोग’ टीएमसी छोड़कर जा रहे हैं।