क्या केंद्र की बीजेपी सरकार अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को उनके पद से हटाने के लिए कोरोना की आड़ में उपचुनाव नहीं कराने की ओर बढ़ रही है? पश्चिम बंगाल के राजनीतिक हलकों में यही सवाल पूछा जा रहा है। खुद मुख्यमंत्री ने भी सवाल किया है कि आखिर चुनाव आयोग उपचुनाव की तारीख़ का एलान क्यों नहीं कर रहा है? उनका कहना है कि अब तो संक्रमण काफी हद तक काबू में हैं।