पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को एक कार हादसे में घायल हो गईं। पूर्व बर्धमान में यह हादसा तब हुआ जब उनकी कार जीटी रोड की ओर जा रही थी। दूसरे वाहन से टक्कर से बचने के लिए कार को अचानक रोकना पड़ा और इसी में ममता बनर्जी के सिर में चोटें आईं। उनको तुरंत कोलकाता ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज किया।