प्रधानमंत्री नरेंद्र मोेदी ने जिस हिन्दुत्व कार्ड से तृणमूल कांग्रेस को घेरने की कोशिश की और इसकी नेता ममता बनर्जी पर तंज कसे, पश्चिम बंगाल की ‘दीदी’ ने उन्हें उसी हिन्दुत्व कार्ड से जवाब दिया है। ममता का हिन्दुत्व कार्ड अधिक तेज, घातक और असरदार दिखता है। हालाँंकि इसका अंतिम फ़ैसला तो चुनाव नतीजा आने के बाद ही हो सकेगा, पर एक दूसरे पर हमले करने या खुद को बड़ा हिन्दू साबित करने की होड़ में दीदी ने मोदी को पटकनी दे दी, यह साफ़ है।