कोलकाता नगर निगम चुनाव के चुनाव में टीएमसी की आंधी में बाक़ी दलों का सूपड़ा साफ हो गया। कोलकाता नगर निगम में 144 वार्ड हैं, इनमें से टीएमसी को 134 सीटों पर जबकि बीजेपी को 3, लेफ़्ट और कांग्रेस को 2-2 और 3 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली।
कोलकाता नगर निगम: टीएमसी की आंधी में उड़े बीजेपी, लेफ़्ट और कांग्रेस
- पश्चिम बंगाल
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 21 Dec, 2021
कोलकाता नगर निगम चुनाव के चुनाव में टीएमसी की आंधी में बाक़ी दलों का सूपड़ा साफ हो गया।

जीत के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, उनके सांसद भतीजे अभिषेक बनर्जी ने मतदाताओं का आभार जताया।
पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में बीजेपी, वाम दलों और कांग्रेस को करारी शिकस्त देने वाली ममता बनर्जी की टीएमसी नगर निगम चुनाव में भी बढ़त बनाए रखेगी, ऐसा पहले से ही माना जा रहा था।