सी-वोटर ने हाल ही में पश्चिम बंगाल के लोगों का मूड भाँपने के लिए उनसे कुछ सवाल पूछे जैसे वर्तमान राज्य सरकार का काम कैसा चल रहा है, आपके लिए चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा क्या है, आप किस व्यक्ति का राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं आदि-आदि। लेकिन उसने वह सवाल नहीं पूछा जिसका जवाब जानने के लिए हर व्यक्ति बेताब है - कि आप अगले चुनाव में किसको वोट देंगे।
54% लोग ममता को दुबारा सीएम देखना चाहते हैं: सी-वोटर
- पश्चिम बंगाल
- |
- |
- 8 Feb, 2021

अगले कुछ महीनों में ही पश्चिम बंगाल में चुनाव होने हैं और इसको लेकर एक के बाद एक ओपिनियन पोल के सर्वे आने लगे हैं। ताज़ा सर्वे सी वोटर टाइम्स नाउ का है। क्या कहता है सर्वे, किसकी बनेगी सरकार और कौन बनेगा मुख्यमंत्री? जो यह सर्वे किया गया है वह कितना सही है? इस ओपिनियप पोल में मतदाता से यह सवाल क्यों नहीं कि 'आप किसको वोट देंगे?'
आइए, पहले जानते हैं कि सी-वोटर ने इस पोल में क्या-क्या पूछा और क्या-क्या जवाब मिला।
नीरेंद्र नागर सत्यहिंदी.कॉम के पूर्व संपादक हैं। इससे पहले वे नवभारतटाइम्स.कॉम में संपादक और आज तक टीवी चैनल में सीनियर प्रड्यूसर रह चुके हैं। 35 साल से पत्रकारिता के पेशे से जुड़े नीरेंद्र लेखन को इसका ज़रूरी हिस्सा मानते हैं। वे देश