loader
फ़ोटो साभार: ट्विटर/बंगाल बीजेपी

बंगाल जीतने चली बीजेपी के 24% वोटर कहाँ गए; ज़मीन ही खिसक गई?

पश्चिम बंगाल उपचुनाव का परिणाम चौंकाने वाला रहा। इसमें 4 में से 3 सीटों पर बीजेपी की जमानत क्यों जब्त हो गई? उसे सिर्फ़ 14.5 फ़ीसदी वोट क्यों मिले? वह भी तब जब कुछ महीने पहले ही विधानसभा चुनाव में उसे 38 फ़ीसदी से भी ज़्यादा वोट मिले थे। उससे पहले 2019 के लोकसभा चुनाव में तो उसे 40 फ़ीसदी से भी ज़्यादा वोट मिले थे। विधानसभा चुनाव के बाद यानी छह महीने में बीजेपी का वोट प्रतिशत क़रीब 24 फ़ीसदी कैसे खिसक गया और इसका क्या संकेत है?

पश्चिम बंगाल उपचुनाव का यह परिणाम चौंकाने वाला सिर्फ़ इसलिए नहीं है कि 4 में से 4 सीटें बीजेपी हार गई और चारों सीटों पर ममता बनर्जी की टीएमसी का कब्जा हो गया। यह चौंकाने वाला इसलिए भी है कि छह महीने पहले तक बीजेपी इसी पश्चिम बंगाल को फतह करने का दावा कर रही थी। तृणमूल कांग्रेस के सफाए के दावे किए जा रहे थे। बीजेपी द्वारा पेश की गई ऐसी तसवीर को भी मुख्यधारा के मीडिया में भी काफ़ी जगह मिल रही थी और हवा का रुख कुछ इस तरह दिखाया गया था कि एक के बाद एक तृणमूल नेता बीजेपी में शामिल होने लगे थे। चुनाव पूर्व कुछ सर्वे रिपोर्टों और कुछ एग्जिट पोल में भी बीजेपी का पलड़ा भारी दिखाया गया था।

ताज़ा ख़बरें

हालाँकि जब परिणाम आया तो बीजेपी को निराशा हाथ लगी। 292 सीटों वाली विधानसभा में 77 सीटें बीजेपी को मिलीं। 38 फ़ीसदी से ज़्यादा वोट मिले। बीजेपी ने इस परिणाम को लेकर संतोष जताया कि उसे पाँच साल पहले सिर्फ़ 3 सीट थी इसलिए उसे 74 सीटों का फ़ायदा हुआ। 

इससे 2 साल पहले लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी को पश्चिम बंगाल में जबरदस्त सफलता मिली थी। बीजेपी को 2019 के लोकसभा चुनाव में क़रीब 40 फ़ीसदी वोट मिले थे। टीएमसी को तब इससे कुछ ज़्यादा क़रीब 43 फ़ीसदी वोट मिले थे। समझा जा सकता है कि बीजेपी की उम्मीदें कितनी ज़्यादा रही होंगी!

लेकिन इस बार चार सीटों के उपचुनाव में बीजेपी को उन उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है। बीजेपी के लिए यह बड़ा झटका इसलिए भी है कि चारों सीटों पर जीत का अंतर काफ़ी ज़्यादा है। दिनहाटा और शांतिपुर सीटें बीजेपी से छीन गईं। टीएमसी ने खरदाह और गोसाबा विधानसभा सीटों को भी अपने पास बरकरार रखा। 

दिनहाटा में बीजेपी उम्मीदवार के ख़िलाफ़ 1 लाख 64 हज़ार वोटों के अंतर से टीएमसी प्रत्याशी जीते। यह केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निसिथ प्रामाणिक का इलाक़ा है और यहाँ से बीजेपी उम्मीदवार की ज़मानत जब्त हो गई।

शांतिपुर में भी 64 हज़ार से ज़्यादा के अंतर से टीएमसी प्रत्याशी जीते। खरदाह में 93 हज़ार से ज़्यादा और गोसाबा में 1.43 हज़ार से ज़्यादा वोटों से टीएमसी प्रत्याशी की जीत हुई। 

कुल मिलाकर इन चार सीटों पर हुए उपचुनाव में कुल 75 फ़ीसदी वोट तृणमूल कांग्रेस को मिले हैं और सिर्फ़ 14 फ़ीसदी से कुछ ज़्यादा ही बीजेपी को। 

bjp west bengal by poll performance against tmc - Satya Hindi

बीजेपी की ऐसी हालत क्यों हुई?

जानकारों का मानना है कि बीजेपी की ऐसी हालत होने के पीछे कई वजहें हैं। इनमें सबसे तात्कालिक कारण तो महंगाई को माना जा रहा है, लेकिन इसके अलावा भी कई कारणों से बीजेपी की हालत ख़राब हुई है। इसकी सबसे बड़ी वजह तो ख़ुद ममता बनर्जी जैसा नेतृत्व सामने है। 

दरअसल, छह महीने पहले विधानसभा चुनाव नतीजे आने के बाद से तृणमूल कांग्रेस ने बाजी ही पलट दी है। जो नेता तृणमूल छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे थे वे वापस टीएमसी में लौटने शुरू हो गए। यानी उनकी घर वापसी शुरू हो गई है। मुकल रॉय व राजीब बनर्जी से लेकर बिस्वजीत दास, तन्मय घोष, सौमेन रॉय तक टीएमसी में लौट चुके हैं। लंबे समय तक बीजेपी से जुड़े रहे बाबुल सुप्रियो भी टीएमसी में शामिल हो गए हैं। 

bjp west bengal by poll performance against tmc - Satya Hindi

बीजेपी की जबरदस्त हार के कारणों के लेकर सवाल पर कोलकाता में रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार प्रभाकर मणि तिवारी कहते हैं, "पहले तो 'अबकी बार 200 पार' का नारा नहीं चला। दो सांसदों ने इस्तीफ़ा दे दिया। पाँच विधायक टीएमसी में चले आए। बाबुल सुप्रीयो ने सांसद रहते छोड़ दिया और चले आए टीएमसी में। प्रदेश अध्यक्ष को बदल दिया गया अचानक। नया प्रदेश अध्यक्ष बना दिया गया। संगठन में अंतर्कलह सामने आई। बीजेपी कई समस्याओं से जूझ रही थी और चुनाव नतीजे संकेत हैं उसी के।"

वह कहते हैं कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और लेफ़्ट के जो वोट बीजेपी को गए थे वे अब फिर से लेफ़्ट की ओर जाने लगे हैं। लेफ्ट का जो वोट शेयर विधानसभा चुनाव में 4.7 था वह इस उपचुनाव में बढ़कर 8.5 फ़ीसदी हो गया है। 

पश्चिम बंगाल से और ख़बरें
तो इस नतीजे का बीजेपी के लिए संकेत क्या है? क्या बीजेपी निकट भविष्य में बंगाल में इतनी मज़बूत हो पाएगी कि वह सत्ता पर काबिज हो जाए? उपचुनाव के नतीजे क्या दिखाते हैं? बंगाल में सत्ता में आना बीजेपी नेताओं का सपना रहा है क्योंकि बीजेपी की पूर्ववर्ती जनसंघ की स्थापना बंगाल के हिंदू महासभा के नेता श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने की थी। क्या 4 में से 3 सीटों पर जमानत तक जब्त होना बीजेपी के लिए अच्छे संकेत हैं? क्या इसका असर 2024 लोकसभा चुनाव पर भी पड़ेगा?
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
अमित कुमार सिंह
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

पश्चिम बंगाल से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें