पूरे भारत में बिजली संयंत्रों में कोयले की कमी से बिजली कटौती की आशंकाएँ क्या निराधार हैं? सरकार ने भले ही उन रिपोर्टों को खारिज कर दिया है, लेकिन हाल के घटनाक्रम दिखाते हैं कि सरकार की ही चिंताएँ बढ़ी हैं। ऐसा इसलिए कि अब तो ख़ुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस मामले से जुड़े कई मंत्रियों के साथ बैठक की है।
कोयले की कमी से बिजली कटौती की चिंता नहीं तो अमित शाह ने क्यों ली बैठक?
- देश
- |
- |
- 11 Oct, 2021

कोयले से बिजली पैदा करने वाले थर्मल पावर प्लांटों में कोयले की कमी की रिपोर्टें क्यों आ रही हैं? और क्या इस कमी से बिजली का संकट आ सकता है? गृह मंत्री अमित शाह ने क्यों बैठक ली?
गृह मंत्री ने सोमवार को जिनके साथ बैठक की उनमें बिजली मंत्री आर के सिंह, कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी और अन्य कैबिनेट नेताओं के साथ कोयला और बिजली मंत्रालयों के प्रभारी भी शामिल थे। यह बैठक तब हुई है जब रिपोर्ट आ रही है कि कोयले से बिजली पैदा करने वाले कई प्लांट बंद हो गए हैं और कई में कोयले का स्टॉक ख़त्म होने को है।