भारत के मौलिक नृत्य, संगीत की एक बड़ी समस्या ये है कि वो सैकड़ों साल पुराने, आम तौर पर मिथक कथाओं पर आधारित कहानियों से निकल नहीं पा रही हैं। आज के कलाकार भी शास्त्रीय संगीत और नृत्य की शुद्धता के नाम पर, समय के सरोकार से दूर ही रहते हैं। नयी पीढ़ी का भारतीय नृत्य संगीत से नहीं जुड़ने का एक बड़ा कारण ये भी है।