जोशीमठ में जमीन धंसने, घरों की दीवारों में दरारें पड़ने और कई जगहों से पानी निकलने के बाद अब प्रशासन भी ज़्यादा चिंतित दिखने लगा है। कई दिनों से स्थानीय लोगों की मांगों के बीच आख़िरकार अब चमोली प्रशासन ने एनटीपीसी के सभी निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी है।
जोशीमठ में एनटीपीसी के सभी निर्माण कार्यों पर रोक
- उत्तराखंड
- |
- 5 Jan, 2023
जोशीमठ में जमीन के धँसने से स्थानीय लोगों में दहशत है। जानिए, जोशीमठ में क्या-क्या अनपेक्षित चीजें हो रही हैं और प्रशासन ने क्या फ़ैसला लिया है।

चमोली डीएम ने आदेश जारी कर कहा है कि अगले आदेश तक बिजली परियोजना के लिए होने वाले सभी निर्माण कार्यों पर रोक रहेगी। डीएम की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मौजूदा समय में जोशीमठ नगर पालिका परिषद क्षेत्र में जमीन धंस रही है और इसी परिस्थिति में सुरक्षा को देखते हुए निर्माण कार्यों को तत्काल रोका जाना चाहिए।