उत्तर प्रदेश के बाद अब उत्तराखंड में भी कांवड़ यात्रा मार्ग पर खाने-पीने का सामान बेचने वाले होटलों, ढाबों, रेहड़ी-पटरी वालों को अपने मालिकों के नाम प्रदर्शित करने का आदेश दिया गया है। यह आदेश हरिद्वार पुलिस ने दिया है।
यूपी के बाद उत्तराखंड: हरिद्वार पुलिस ने कहा- काँवड़ यात्रा मार्ग पर नेम प्लेट लगाएँ
- उत्तराखंड
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 19 Jul, 2024
उत्तर प्रदेश में काँवड़ यात्रा मार्ग पर खाने-पीने का सामान बेचने वाले होटलों, ढाबों, रेहड़ी-पटरी वालों को अपने मालिकों के नाम प्रदर्शित करने का आदेश दिया गया है। जानिए, उत्तराखंड में क्या आदेश आया।

हरिद्वार में पुलिस ने यात्रा के दौरान अक्सर होने वाले विवादों से बचने की दलील देते हुए कांवड़ यात्रा के मार्ग पर सड़क किनारे ठेले समेत खाने-पीने की दुकानों को मालिकों के नाम प्रदर्शित करने के लिए कहा है। यूपी में ऐसे ही आदेश के बाद पहले से ही विवाद है और अब उत्तराखंड के हरिद्वार में इस तरह के आदेश निकालने के बाद और विवाद बढ़ने के आसार हैं।
- Uttrakhand
- Kanwar Yatra 2024