भाजपा शासित उत्तराखंड में कैबिनेट ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के अंतिम मसौदे को मंजूरी दे दी है और इसे मंगलवार को विधानसभा में पेश करने की तैयारी है। यदि यूसीसी लागू हो गया तो आजादी के बाद उत्तराखंड इसे अपनाने वाला पहला राज्य बन जाएगा। पुर्तगाली शासन के दिनों से ही गोवा में एक यूसीसी कार्यरत है।