उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में ढह गई सुरंग के मलबे में फंसे 40 निर्माण श्रमिकों को निकालने के लिए बचाव अभियान गुरुवार को पांचवें दिन में प्रवेश कर गया। 96 घंटों से अधिक समय से, श्रमिक सुरंग के भीतर कैद हैं, उनका जीवन खतरे में है। मुख्यमंत्री घटना के अगले दिन यहां आए। अखबारों और टीवी में चिन्ता जताते हुए उनका फोटो और वीडियो आ गया। इसके बाद वो मध्य प्रदेश में पार्टी के चुनाव प्रचार में चले गए। अधिकारी तमाम दावे कर रहे हैं कि दिल्ली से बड़ी मशीन मंगाई गई है। लेकिन किसी के पास सही जवाब नहीं है। मजदूरों के परिवार ने बुधवार शाम पर उस साइट पर प्रदर्शन भी किया और आरोप लगाया कि सरकार लापरवाही कर रही है।