loader
पुरोला में गुरुवार को बाजार बंद हैं।

उत्तराखंडः पुरोला में नहीं हो पाई महापंचायत, कुछ स्थानों पर प्रदर्शन, नारेबाजी

उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले के पुरोला शहर में आज हिन्दू संगठन महापंचायत तो नहीं कर सके लेकिन कई स्थानों पर विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के लोगों ने प्रदर्शन किए। दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखीं। हिन्दू संगठनों ने अब 25 जून को महापंचायत घोषित कर दी है।

जिला प्रशासन ने सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा 19 जून तक पहले ही लागू कर दी है। इसके अलावा शहर में भारी पुलिस बंदोबस्त भी था। इस महापंचायत को मूल रूप से प्रधान एसोसिएशन ने बुलाया था लेकिन बाद में रोक लगने पर उन्होंने इसे वापस ले लिया लेकिन विहिप और बजरंग दल ने कहा कि महापंचायत तो होगी। उसी के मद्देनजर दक्षिणपंथी कार्यकर्ता घरों की छतों से उत्तेजक नारे लगाते देखे गए।
बजरंग दल के कुछ सदस्य अपना प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराने के लिए पुरोला स्टेडियम पहुंचे। इस बीच, महापंचायत में शामिल होने की कोशिश कर रहे लोगों के कई वाहनों को पुलिस प्रशासन ने कस्बे से करीब 20 किमी दूर नौगांव में रोक दिया, जहां वे सड़क पर बैठ गए। वहां उन्होंने 'जय श्री राम' और 'हिंदू एकता' के नारे लगाते रहे।

ताजा ख़बरें
उत्तरकाशी जिले के पुरोला और कुछ अन्य कस्बों में सांप्रदायिक तनाव बढ़ गया है। 26 मई को कथित तौर पर एक हिंदू लड़की का अपहरण करने की कोशिश करने वाले दो लोगों ने उसे अगवा करने की कोशिश की। कथित आरोपियों में एक हिन्दू और एक मुस्लिम युवक शामिल हैं। तनाव बढ़ने पर बुधवार को एसडीएम पुरोला ने धारा 144 लगा दी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस और प्रशासन को निर्देश जारी किए गए हैं. “हमने सभी से कहा है कि वे शांति बनाए रखें और कानून को अपने हाथ में न लें। अभी तक सभी घटनाओं पर प्रशासन ने कार्रवाई की है और किसी तरह की झड़प या लूट की घटना नहीं हुई है। लेकिन फिर भी, हमने सभी से कहा है कि वे शांति बनाए रखें और अगर कोई दोषी है तो कानून अपना काम करेगा। किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं है।'

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

उत्तराखंड से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें