उत्तराखंड: पुरोला में महापंचायत तो नही हुई लेकिन यहां खेल स्टेडियम में लव जेहाद के विरोध में देहरादून से बजरंग दल के नेता जरूर पहुंचे , सुनिए क्या कह रहे है #purola #uttarkashi #Uttarakhand pic.twitter.com/MIuYfzz4V3
— Satyajeet (@Satyajeet_IN) June 15, 2023
उत्तराखंडः पुरोला में नहीं हो पाई महापंचायत, कुछ स्थानों पर प्रदर्शन, नारेबाजी
- उत्तराखंड
- |
- |
- 15 Jun, 2023
उत्तराखंड के पुरोला में प्रशासन की सख्ती और धारा 144 लागू होने की वजह से दक्षिणपंथी संगठन महापंचायत नहीं कर सके। लेकिन कई जगह प्रदर्शन हुए। यह महापंचायत समुदाय विशेष के लोगों को शहर से निकालने के लिए बुलाई गई थी। हिन्दू संगठनों ने कहा है कि अब 25 जून को महापंचायत होगी।
